Top 50 Best Hindi Chutkule for Whatsapp, Facebook
Tags: Best Hindi Chutkule Status for Whatsapp, Best Hindi Chutkule Facebook Status, Hindi Chutkule Status for Hike, Hindi Chutkule Wechat Status, Hindi Chutkule Quotes Status 2016.
Chutkule Whatsapp Status in Hindi
एक बार एक तोता उड़ रहा था फुल स्पीड पर. उसके सामने अचानक फुल स्पीड में एक फरारी आ रही थी, दोनो की टक्कर हुई… तोता बेहोश होगा या, रास्ते में एक भिकारी था उसने तोता को उठाया और घर ले गया. उसको मरहम लगाया और पिंजरे में रख दिया. जब तोता को होश आया, उसने अपने आप को पिंजरे में देखा. और बोला, “आईला… जेल… वो फरारी का ड्राइवर मर गया क्या?
मालिक: तुम बाथरूम में क्यू घुस आए, क्या तुम्हे पता नही था की मैं नहा रहा हूँ?नौकर: हज़ूर ग़लती हो गयी, में समझा था बेगम साहिबा है.3. टीचर: सच ओर वहम में क्या फ़र्क़ है?स्टूडेंट: आप जो हमें पढ़ा रही हैं वो सच है, लेकिन हम सब पढ़ रहे हैं ये आपका वहम है…;
पति: कल मेरे सपने में एक लड़की आयी, वाह क्या लड़की थी? पत्नी: अकेली आयी होगी? पति: तुमको कैसे पता?पत्नी: उसका पति मेरे सपने में जो आया था।
लड़का: माँ, आज मेरा दोस्त घर आ रहा है… घर के सब खिलोने छिपा दे माँ: तेरा दोस्त चोर है क्या? लड़का: नहीं, वो अपने खिलोने पहेचान लेगा!;
एक शराबी दारू पी पी कर मर गया लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो:वो मर के भी यह कह गया शराब तो ठीक थी! पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला…
जो तुमको हो पसंद वोही बात कहेंगे, तुम दिन को अगर रात कहो तो रात कहेंगे क्यूंकी “पागलो से बहस नही की जा सकती”
Hindi Chutkule Status For Whatsapp
चिकन ऐसे पकाओ कि कच्चा ना हो; वाह वाह! चिकन ऐसे पकाओ कि कच्चा ना हो और मोहब्बत ऐसे निभाओ कि बच्चा ना हो!
ठान लिया था मैंने कि अब बस दारू बंद लेकिन घर जा कर देखा तो एक शादी का कार्ड और आया हुआ था।
सच्चे दोस्त वे होते हैं जो मदद करने से पहले दुनिया भर की गालियां देते हैं!
हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है। और एक से ज्यादा औरते हुईं तो उस सफल आदमी की कहानी सावधान इंडिया’ में दिखाते हैं।
कार्ड स्पेशल पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? पप्पुः पापा 80% आये है पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है? पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे पापा बेहोश…
Funny Hindi Chutkule Status for Whatsapp
पियक्कड़ों ने दारू पीके एक टैक्सी रोकी और कहा: चलटैक्सी चालक ने गाड़ी शूरू की और फिर बंद कर दी. बोला: ये लो साब हम पहुँच गए पहले ने उसे पैसे दे दिए. दूसरे ने बोला: धन्यवाद तीसरे ने एक थप्पड़ दिया और बोला: आराम से चलाया कर मरवा देता आज.
एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था 2 – 3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा दूसरा शराबी: यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा शराबी: Pehle साइड A थी अब B बी साइड है।
एक शराबी आंखें दान करने गया, काउंटर क्लर्क ने कहा: कुछ कहना चाहते हो शराबी: जिसे लगाओ उसे बता देना कि दो घूंट बाद खुलती है।
Majedar Chutkule in Hindi
अगर मेरा मिस कॉल देखो तो कॉल कर लिया करो!;
दुनिया गयी तेल लेने, सब मोह माया हैं भाई.
2014 : अकेला था, 2015 : अकेला हू, 2016 अकेला #Rahunga…
Desi Chutkule Status for Whatsapp
साधू: बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा, लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ। लड़का: ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी आज से दिल्ली आपकी हुई। साधू: दिल्ली क्या तुम्हारी है? जो मुझे दे रहे हो। लड़का: तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।
एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला: “अर मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं. शराबी: “बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।”
रात भर मुझे इस बात ने सोने नहीँ दिया कि ज़िन्दगी तो बस चार दिन की हैँ और इंटरनेट-पैक मैने 30 दिनका करवा लिया।
वाइफ: मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ… काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये! हस्बैंड: एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले… श्री कृष्णा क्या, सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे!
Best Hindi Chutkule |
आजतक एसी कोई रानी बानी नहीं जो इस बादशाह को अपना गुलाम बनना दे!
स्टेटस पड़ने के अलावा कुछ और भी काम हैं के नहीं?
देख भाई स्टेटस बाद में पडलेना पहले बुक्स पडले
मेरी लाइफ के ३ नियम हैं: खाना-पीना, सोना और WhatsApp!
उपदेशक: “अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा शराबी: “जाहिर है पानी पियेगा. उपदेशक: “क्यों?” शराबी: “क्योंकि वो गधा है।”
Hot Desi Chutkule in Hindi for Whatsapp
आधार कार्ड का ऑफिस बंद था कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी, एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था, लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे, उसने 4-5 बार कोशिश की, फिर हारकर बोला – लगे रहो लाइन में सालो, आज ऑफिस ही नहीं खोलूँगा
पति वह प्राणी है जो भूत प्रेत से बेशक न डरे मगर पत्नी की ‘4 missed call’ खौफ पैदा करने के लिए काफी है!
जाने क्यूँ अपने हुस्न पर इतना गुरूर है उसे… लगता है उसका आधार कार्ड अब तक नहीं बना है|
एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा। शराबी ने उससे कहा: “एक टैक्सी ले आओ।” युवक: “मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नही।” शराबी: “नाराज क्यों होते हो भाई? तो एक हवाई जहाज ले आओ।”
शराबी: गरम क्या है? वेटर : चाउमीन. शराबी: और गरम? वेटर: सूप. शराबी: और गरम? वेटर: उबलता पानी. शराबी: और गरम? वेटर: आग का गोला है साले. शराबी: लेकर आओ, बीड़ी जलानी है.
सपने में किसी दोस्त का रूम दिखाई दे तो इसका मतलब है… की किसी पुरानी #Girlfriend से मुलाकात होगी।
Top 50 Best Hindi Chutkule for Whatsapp, Facebook
Reviewed by Robin
on
September 16, 2016
Rating:
Whatsappp Status
ReplyDeleteNice chutkule.. loved all of these.
ReplyDeleteHere are more : Click here for more Funny Hindi Jokes for Whatsapp.